इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड जून 2017 | ऑनलाइन जोगिन्दर नगर

इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड जून 2017


इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड जून 2017 के लिए 

इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड जून 2017 के एग्जाम के लिए जल्द ही  जारी करने जा रही हैं, जो की ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा छात्रों से सम्बंधित हैं, ये एग्जाम दो चरण में लिए जायेगे

  1. सुबह (10.00 से 01.00 बजे तक)
  2. शाम (02.00 से 05.00 बजे तक)
सम्बंधित छात्र/छात्राए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड डाउनलोड या   प्रिंट कर सकते हैं

हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड केसे डाउनलोड और प्रिंट करें 
  1. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड से सम्बंधित वेबसाइट का लिंक ओपन हो जाएगा
  2. अभी Hall Tickets for Term End Exam June 2017 (New) लिंक पर क्लिक करें 
  3. अपना 9 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर एंटर करें ,  प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें 
  4. अभी आपका हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड आ जाएगा इसे प्रिंट बटन पर क्लिक करके प्रिंट कर लें 
  5. अगर आप हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करना चाहते हैं तो प्रिंट बटन पर क्लिक करके save as pdf ऑप्शन को सेलेक्ट करें (मोबाइल फ़ोन में) और अगर आप अपने कंप्यूटर में हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड को सेव करना चाहते हैं तो प्रिंट बटन पर क्लिक करने के बाद Change बटन पर क्लिक करके save as pdf आप्शन को सेलेक्ट करके हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड को अपने कंप्यूटर में सेव कर लें 


अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में अपने सम्बंधित सवाल लिखें