अगर आप HPPSC का पासवर्ड भूल गए हो तो तीन बार से जयादा लॉग इन करने की कोशिश ना करें नहीं तो आपका HPPSC अकाउंट block हो जायेगा
अगर पासवर्ड भूल गए हो तो रिकवर केसे करें - अगर आप अपना password भूल गए हो तो password को रिकवर करने के लिए आपको Forget Your password? पर क्लिक करना होगा उसके बाद अगले पेज में आपसे आपका User name पूछा जायेगा उसे भर कर submit बटन पर क्लिक करें
सबमिट करने के बाद आपका password आपके रजिस्टर्ड ईमेल में भेज दिया जायेगा
अब आपको अपने Email ID पर लॉग इन करना होगा और वहाँ से आप अपना नया password प्राप्त कर सकते हैं
* नोट करें - password को कॉपी पेस्ट ही करें क्योकि रिसेट password में कुछ ऐसे शब्द या सिंबल होगें जो आप गलत भर सकते हैं
अतः जेसे ही आप HPPSC वेबसाइट में लॉग इन करेगे तो सबसे पहले अपने password को सिंपल फॉर्मेट में बदल लें
वेब एड्रेस (HPPSC)