हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नई मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट शुरू की है
केसे करें ऑनलाइन आवेदन- इस वेबसाइट में से किसी भी पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को Sign up बटन पर क्लिक कर जरूरी जानकारी जमा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा ( रजिस्ट्रेशन की जानकारी सहेज कर रखें )।
इसके बाद Sign in बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा, सफलता पूर्वक लॉग इन करने के बाद आवेदक अपनी योग्यता अनुसार पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
* नोट करें - अगर आपके आधार कार्ड मैं आपका नाम या अन्य जानकारी गलत हैं तो आवेदन आधार कार्ड नंबर के बिना का विकल्प चुने
आवेदन आधार कार्ड नंबर द्वारा- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक अगर आधार कार्ड नंबर भर कर आवेदन करता है तो कुछ जानकारी अपने आप ही फॉर्म में जमा हो जाएगी जेसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और फोटो। इसके बाद अन्य जानकारी और हस्ताक्षर की फोटो जमा करने पर अगले पेज में एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी जमा होगी।
आवेदन आधार कार्ड नंबर के बिना - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक अगर आधार कार्ड नंबर नहीं भरता है तो पूरी जानकारी के साथ आवेदक को फोटो और हस्ताक्षर की फोटो जमा करनी होगी
भरे हुए फॉर्म को एडिट केसे करें - आपके अकाउंट में ऐड पोस्ट लिस्ट में आपको Application Id लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद जो पेज डिस्प्ले होगा उसमे आपके द्वारा भरी हुई जानकारी को एडिट या बदलने के लिए आपको Edit बटन पर क्लिक करना होगा। जानकारी को एडिट करने के बाद update बटन पर क्लिक करके जानकारी update हो जाएगी। उसके बाद पेज के लास्ट में एक चेक बॉक्स होगा उसे आप जेसे ही चेक करेगे आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP (One time password) आ जायेगा। उसे OTP बॉक्स में भरने के बाद Submit/Payment बटन पर क्लिक करने पर आपको फीस जमा करवाने का विकल्प मिल जाएगा। यहाँ पर आप फीस ऑनलाइन नेट बैंकिंग/वीसा कार्ड/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या चालान द्वारा जमा कर सकते हैं।
* फीस भरने के बाद आप फॉर्म को एडिट नहीं कर सकते इसलिए पूरी जानकारी जाँच लेने के बाद ही फी पेमेंट करें
वेब एड्रेस HPSSSB