जोगिन्दर नगर मैं भूकंप | ऑनलाइन जोगिन्दर नगर

जोगिन्दर नगर मैं भूकंप



आज दोपेहर (26-10-2015) करीब 02:45 पर जोगिन्दर नगर मैं कई जगहों पर भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए जो की रिएक्टर स्केल पर करीबन 4 से  4.2  तक की तीव्रता के रहे होगे, और ये करीब चार पांच सेकंड तक महसूस किये गए। इन  भूकंप के झटको से कई लोगों के सर भी चकराए, और कुछ लोग घरो से बाहर भी भाग खड़े हुए, लेकिन भूकंप की तीव्रता सिमित थी इसलिए कोई अप्रिय घटना की सुचना अभी तक नहीं है।